खेतड़ी : रामकृष्ण मिशन आश्रम में रविवार को 153 वें मासिक निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हुआ। रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी आत्मानिष्ठानंद महाराज ने बताया कि शिविर में जयपुर की विशेषज्ञों की टीम ने 112 मरीजों की जांच की तथा 25 मरीजों के मोतियाबिंद के लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयन किया । चयनित रोगियों को विशेष बस से लैस प्रत्यारोपण के लिए जयपुर भिजवाया गया। इस मौके पर स्वामी योगयुक्तानंद महाराज ,राजेश बबेरवाल, काली चरण गुप्ता, कृष्ण कुमार वर्मा, मामनचंद शर्मा व गोपीराम ने सेवाएं दी। इस मौके पर आश्रम की ओर से ऑपरेशन के लिए चयनित प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक कंबल भेंट की गई।