रींगस : रींगस कस्बे के खाटूश्यामजी मार्ग पर स्थित एक स्कूल के महिपाल महला पुत्र सुरेश महला का चौथी एशियन रोलबॉल चैंपियनशिप में चयन हुआ है। रोलबॉल प्रशिक्षक पिंटूदयाल शर्मा ने बताया-महिपाल 16 से 20 दिसंबर तक गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय एशियन चैंपियनशिप में प्रदेश का नेतृत्व करते हुए भाग लेगा।
महिपाल रोलबॉल में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में एक स्वर्ण पदक, एसजीएफआई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में रजत पदक व नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता है। महिपाल ने अपने खेल की शुरुआत दस साल पहले महला रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल से प्रारंभ की थी। महला रोल बॉल एकेडमी में लगातार चार घंटे की अथक मेहनत के परिणाम से यह मुकाम हासिल किया है। महिपाल के चयन पर संस्थान सचिव विशाल महला, प्राचार्य राजेंद्र यादव आदि ने स्वागत किया।