सूरजगढ़ : सूरजगढ़ के विधायक श्रवण कुमार ने विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी मांगों और समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की।
विधायक श्रवण कुमार ने सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क आदि व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए चर्चा की। मुख्यमंत्री ने जल्द ही इन व्यवस्थाओं को ठीक कराने का आश्वासन दिया है।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगामी वर्ष 2025 में सूरजगढ़ में कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना का पानी लाने का दिया भरोसा।
विधायक श्रवण कुमार ने बताया कि उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भी आश्वासन दिया है कि सूरजगढ़ विधानसभा के विकास योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ाया जाएगा। कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना का मीठा पानी सूरजगढ़ विधानसभा में पहुंचाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द ही आरंभ कर वर्ष 2025 में कार्य पूरा कर दिया जाएगा।