सीकर : सीकर की जीणमाता पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने होटल पर फायरिंग मामले में फरार चल रहे आरोपी को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी इलाके की लोकल गैंग को पहले हथियार भी सप्लाई करता था। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जीणमाता पुलिस थाना SHO मनोज कुमार ने बताया कि 23 सितंबर को पुलिस थाने के ASI कानाराम टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर के सूचना मिली कि दूधवा रेटा रोड पर बासडी मोड पर मंदिर के पास एक आदमी अवैध हथियार लेकर घूम रहा है, जो कोई वारदात की फिराक में हैं।
पुलिस को देख भागने लगा
सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो वह आदमी वहां से पुलिस को देखकर भागने लगा। लेकिन वहां मौजूद टीम ने उसे पकड़ लिया। युवक ने खुद का नाम राहुल मीना (24) पुत्र हरकेश निवासी गावडी जिला करौली होना बताया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पेंट की जेब में एक देशी कट्टा मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी इलाके की लोकल अशोक सांसी गैंग को हथियारों की सप्लाई करता था। इसके अलावा बीते दिनों इलाके में होटल मेहरा पर बदमाश राधेश्याम पर फायरिंग के मामले में भी फरार था। आरोपी होटल पर फायरिंग के बाद अपने गांव और आसपास के इलाकों में फरारी काटता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।