सीकर : सीकर के ग्रामीण क्षेत्र में 45 साल की महिला की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। महिला अपने दो बच्चों को घर पर छोड़कर कहीं चली गई। पति ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई है।
पुलिस में शिकायत देकर महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी 22 नवंबर शाम 5 बजे किसी अनजान व्यक्ति के साथ घर से लापता हो गई। जो अपने साथ खुद का मोबाइल लेकर चली गई। महिला अपने साथ डेढ़ लाख रुपए और घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात मंगलसूत्र, सोने की कान की बाली सहित अन्य जेवरात लेकर चली गई। महिला अपने दोनों बच्चों को भी घर पर छोड़ कर गई है। फिलहाल पुलिस महिला की तलाश में जुटी है।