सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के डूमोली खुर्द गांव के सेंट्रल औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान का हार्ट अटैक से निधन हो गया। रविवार को उनके पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई।
सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश गुर्जर (58) पुत्र लक्ष्मीनारायण गुर्जर देवली (टोंक) में सेंट्रल औद्योगिक सुरक्षा बल में कार्यरत थे। शनिवार शाम अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। साथियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हृदय गति रुकने के कारण उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश गुर्जर 1986 में दिल्ली में भर्ती प्रक्रिया के दौरान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सीआईएसएफ में शामिल हुए थे। वर्तमान में वह टोंक जिले के देवली में सीआईएसएफ सेंटर में कार्यरत थे। वह पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। उनके पिता लक्ष्मीनारायण खेती-बाड़ी करते हैं। ओमप्रकाश गुर्जर के दो पुत्र, कृष्ण कुमार और पितराम, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश गुर्जर एक होनहार और बहादुर जवान थे। वह यूनिट में दिए गए हर कार्य को मेहनत और लगन से पूरा करते थे। वे दो साल बाद सीआईएसएफ से सेवानिवृत्त होने वाले थे।
उनकी अंतिम विदाई के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बेटे कृष्ण कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर राजवीर गुर्जर, एडवोकेट सत्यवीर गुर्जर, महीपाल दौराता, रामनिवास गुर्जर, कृष्ण कुमार, सुरेंद्र सिंह, नवदीप, पूर्व सरपंच महावीर प्रसाद, सत्यनारायण, चेतराम, कुलदीप, दर्शन जांगिड़, हवासिंह, रघुवीर सिंह, प्रहलाद सिंह, ग्यारसीलाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।