खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के टोडी मोहल्ला स्थित अंबेडकर भवन में रविवार को एससी-एसटी संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रवणदत नारनौलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में समाज के युवाओं को नशे से मुक्त करने का आह्वान किया गया।
बैठक में मुख्य वक्ता श्रवणदत नारनौलिया ने कहा-किसी भी समाज को विकास की राह पर ले जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी है। युवाओं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने और समाज के विकास में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
उन्होंने कहा-समाज को विकास की गति ले जाने में समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। आज के समय में युवा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं, जो समाज के लिए बहुत ही गलत है। ऐसे में युवाओं को संस्कारित बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए और समाज के प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहित भी करना चाहिए।
बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज से कुरीतियों को दूर करने व समाज को संगठित करने पर जोर दिया। आने वाले समय में संगठित रहकर कार्य करने से ही सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा उसका परिणाम भी बेहतर होगा। इस दौरान संयुक्त संघर्ष समिति का विस्तार करने, प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने, नशे जैसी बुराई को मिटाने के लिए अभियान चलाकर नशा मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेजर भूपेंद्र मेघवाल, महासचिव मुकेश बनेटीवाल, बलवीर मीणा, पार्षद हरमेंद्र चनानीया, शंकर लाल बेरवाल, मनीष घुमरिया, राकेश बजाड़, पार्षद गोकुल मेंहल्डा, जुगल किशोर बेबरवाल, नागरमल ढिकवाल, उमेश, विजेश मेहल्डा, हरिराम मीणा, धर्मपाल बबेरवाल, जगमोहन गोठवाल, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।