जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 26 नवंबर को संविधान सभा द्वारा हमारे संविधान को अपनाने की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी झुंझुनूं द्वारा A1 रिको स्थित कांग्रेस कार्यालय में 26 नवंबर को प्रातः 10 बजे जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । जिला कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सैनी व शहबाज फारूकी ने बताया कि इस विचार गोष्ठी मे जिले के कांग्रेस सांसद, विधायक /विधायक प्रत्याशी, जिले में निवासरत एआईसीसी व पीसीसी पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, स्थानीय व नगर निकाय जन प्रतिनिधि, अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल एवं सभी विभागों के पदाधिकारियों सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन शामिल होंगे