[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टांई पंचायत द्वारा घटिया निर्माण सामग्री से ढके गए नाले मे गिरी बस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टांई पंचायत द्वारा घटिया निर्माण सामग्री से ढके गए नाले मे गिरी बस

टांई पंचायत द्वारा घटिया निर्माण सामग्री से ढके गए नाले मे गिरी बस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : ग्राम पंचायत टांई द्वारा लगभग बीस वर्षो पहले मोती सिंह के कुए से मेजर रणवीर सिंह व बाबा श्री केशर नाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टांई की तरफ एक गंदे पानी निकासी के लिए नाला बनाया गया था वह चौके पट्टीया डालकर ढका गया था। अज्ञात लोगों द्वारा नाले पर डाले गए चौके पट्टीयों क़ो उठाकर लेजाने के बाद। ग्राम पंचायत टांई द्वारा तीन माह पूर्व मोती सिंह के कुए से लेकर बस स्टेण्ड तक बने नाले पर हल्की पट्टीया व घटिया निर्माण सामग्री से नाले क़ो ढकने का कार्य किया गया था! जिसमे आज गांव मे आई बारात की एक खाली बस गिर गई । गनीमत रही बस मे कोई सवारी नहीं थी व बस खाली थी वरना कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी।

सरपंच के ससुर ने मांगे बस ड्राइवर से पैसे। पंचायत द्वारा घटिया सामग्री से किए गए निर्माण कार्य मे बस गिरने के बाद टांई सरपंच समीरा बानो के ससुर इक़बाल मौके पर पहुंचे और बस ड्राइवर क़ो धमकी दी की बस निकालने के बाद पंचायत क़ो हुए नुकसान के पैसे देकर जाना अन्यथा आपको यहां से नहीं जाने दूंगा। बार बार सम्पर्क की कोशिश करने के बावजूद ग्राम विकास अधिकारी से सम्पर्क नहीं हो पाया।

Related Articles