नीमकाथाना : नीमकाथाना अपना घर आश्रम ने एक बार फिर पिछड़ो को अपनों से मिलाया है। 18 अक्टूबर को सूरज को झुंझुनूं से रेस्क्यू किया था। उस समय प्रभुजी सूरज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। अपना घर की टीम के प्रयासों से सूरज के घर का पता चला। आश्रम की टीम ने सूरज के भाई राजेश कुमार सबल से फोन के माध्यम से बात की। परिजनों ने फोन पर बताया कि हम सूरज को लेने जल्द आएंगे। भाई राजेश कुमार सबल और उनके साले विनोद कुमार मौर्या आश्रम पहुंचे। सूरज को सकुशल देखकर आंखे छलक आई। कागजी कार्यवाही करने के बाद प्रभुजी सूरज को अपने साथ वार्ड नंबर 3, नयावास रोड, नीमकाथाना लेकर गए। इस दौरान आश्रम के सह सचिव गजेन्द्र मोदी, कार्यालय प्रभारी विवेक जादौन मौजूद रहे।
Related Articles
ज्वेलरी शोरूम में चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार:प्रोडक्शन वारंट पर तीनों को पकड़ा, रतनगढ़ में चुराए थे 2.70 करोड़ के जेवरात और नगदी
45 seconds ago
फायरिंग करने वाले दो नाबालिक निरूद्ध:शराब ठेके पर की थी फायरिंग, पाटन पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने की कार्रवाई
3 mins ago