[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रवां ग्राम के प्रवीण शर्मा ने आइईएस परीक्षा में 36 वीं रैंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रवां ग्राम के प्रवीण शर्मा ने आइईएस परीक्षा में 36 वीं रैंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया

रवां ग्राम के प्रवीण शर्मा ने आइईएस परीक्षा में 36 वीं रैंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : यूपीएससी द्वारा भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आइईएस) परीक्षा, 2024 के घोषित परिणाम में रवां ग्राम के प्रवीण शर्मा पुत्र ब्रह्मानंद शर्मा ने 36 वीं रैंक प्राप्त कर अपने परिवार, गांव का नाम रोशन किया है । प्रवीण को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली। इससे पूर्व प्रवीण चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बीटेक कर एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ग्लोबल लोजिक लि. में नौकरी कर रहे थे। प्रवीण के परिवार में इनके ताऊ पी. एन. शर्मा, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान सरकार में जॉइंट कमिश्नर पद पर कार्यरत हैं तथा उनकी एक चचेरी बहन नेहा जिले की पहली महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर प्राइस वाटर हाउस कूपर मल्टीनेशनल कंपनी में मुंबई में सेवाएं दे रही हैं। इनके परिवार में राजीव शर्मा केंद्रीय सहकारी बैंक सीकर में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं तथा संजीव शर्मा आबकारी विभाग में निरीक्षक हैं।

प्रवीण की सफलता पर सरपंच रोशनी देवी पूर्व सरपंच मोहर सिंह अवाना ठाकुर सिंह अवाना रामनिवास रेखा जेवरिया प्रिंसिपल सुरेश कुमार जेवरिया प्रिंसिपल चंद्र प्रकाश शर्मा विप्र महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अम्बिका दत कौशिक आईना यह शेखावाटी ए शेखावाटी पत्र के संपादक रामानंद शर्मा अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष आचार्य अभिमन्यु पाराशर सत्यनारायण शर्मा एडवोकेट प्रवीण जेवरिया पूर्व प्रिंसिपल अशोक शर्मा नरहरि शर्मा शिव भगवान शर्मा सत्येंद्र बाबूजी शिवदत्त शर्मा सहित अनेक लोगों व रिश्तेदारों ने बधाई दी है.

Related Articles