[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मरकजी मदरसा मदीना तुल उलूम का वार्षिक दीक्षांत समारोह 30 नवम्बर को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मरकजी मदरसा मदीना तुल उलूम का वार्षिक दीक्षांत समारोह 30 नवम्बर को

मरकजी मदरसा मदीना तुल उलूम का वार्षिक दीक्षांत समारोह 30 नवम्बर को

चूरू : चूरू जिला मुख्यालय स्थित मरकाजी मदरसा मदीना तुल उलूम की ओर से वार्षिक दीक्षांत समारोह फजिलत-ए-इल्म कांन्फ्रेंस कायदे मिल्लत रहबरे शरीअत हजरत अल्लामा व मौलाना शाही शहर इमाम चूरू पीर सय्यद मोहम्मद अनवार नदीमुल कादरी की जेरे सरपरस्ती व सदारत में तथा शहजादा-ए-मोहसिन-ए-मिल्लत हजरत सय्यद अबरार हुसैन कादरी की जेरे सियादत में बाद नमाज-ए-ईशा मोहल्ला तेलियान स्थित तेलियान बाडी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के जाने-माने वक्ता एवं स्कॉलर मुफक्किर-ए-इस्लाम हजरत अल्लामा व मौलाना सैफुल्लाह अलीमी कलकत्ता से तथा मुकर्रिर-ए-खुसूसी मौलाना सय्यद शागिल इमाम हैदराबाद से नाइब प्रिन्सिपल जामिया नईमियां मुरादाबाद उत्तर प्रदेश इत्यादि वक्ता फजिलत-ए-इल्म कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

फजिलत-ए-इल्म कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन की पुर्व तैयारियों के सम्बन्ध में आज मोहल्ला लुहारान, मोहल्ला चेजारान, मोचीवाड़ा, बंगाली टीम की एक बैठक हजरत सय्यद गुलाम मुस्तफा कादरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 30 नवंबर 2024 को मरकजी मदरसा मदीना तुल उलूम चूरू की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक दीक्षांत समारोह फजिलत-ए-इल्म कांन्फ्रेंस में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर सफल बनाने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने बताया की मरकजी मदरसा मदीना तुल उलूम चूरू के वार्षिक दीक्षांत समारोह फजिलत-ए-इल्म कॉन्फ्रेंस में कुल 22 हाफ़िज़-ए-कुरआन, कारी, आलिम की डिग्रियां भी वितरित की जायेगी।

इस अवसर पर मुस्ताक लुहार, अय्यूब लुहार, उस्मान गन्नी चेजारा, मुस्लिम सिकरिया, जाफर रंगरेज, अकरम नीलगर, मोबद्दीन लुहार, अमजद लुहार, मुस्तफा अहमद, साबिर अली, शरिफुन, सलीम, इमरान खान, खुर्शिद, आसिफ, इमरान, सोनू, इमरान, शरीफ, हैदर मौजूद रहे।

Related Articles