गैस गोदाम के पास धमाकों से गूंजा पूरा शहर, VIDEO:सिलेंडरों से भरी वैन पर गिरे जले टुकड़े, 3 लोग बुरी तरह झुलसे
गैस गोदाम के पास धमाकों से गूंजा पूरा शहर, VIDEO:सिलेंडरों से भरी वैन पर गिरे जले टुकड़े, 3 लोग बुरी तरह झुलसे

बालोतरा : बालोतरा में गैस गोदाम के पास रखे कबाड़ में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग गैस सिलेंडरों तक पहुंच गई और एक मिनट के भीतर तीन सिलेंडर फट गए। धमाके इतने जबरदस्त थे कि उनकी गूंज शहर के अलग-अलग कोनों तक सुनाई दी।
हादसा जसोल थाना क्षेत्र के मुंगड़ा रोड पर इंडियन गैस एजेंसी के गोदाम में शुक्रवार रात 11.30 बजे का है। गोदाम में खड़ी सिलेंडरों से भरी वैन आग की चपेट में आते-आते बची। हादसे में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। करीब 30 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आसपास दो गैस के गोदाम
जिस गोदाम के कबाड़ में आग लगी उसी के सामने एचपी एजेंसी का भी गैस गोदाम है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू पाया नहीं जाता तो पूरा इलाके में धमाके हो सकते थे। आग लगने और धमाके का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।
आग की चपेट में आने से भुट्टे खान (31) पुत्र निहाल खान, रसूल खान (25) पुत्र रहमान खान, बाबू खान (30) पुत्र शकुर खान निवासी जैसलमेर झुलस गए। जिन्हें मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और निजी वाहन की मदद से बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुंचाया। जहां से तीनों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर कर दिया।

एक मिनट में हुए तीन ब्लास्ट
घटना के सामने आए वीडियो में तीन धमाके नजर आ रहे हैं। पहला ब्लास्ट वीडियो के पहले 5 सेकेंड में हुआ। इसके 10 सेकेंड बाद ही अगला धमाका हुआ। इसके 40 सेकेंड बाद ही तीसरा धमाका हुआ। घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद और सीईटीपी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
