[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में 8 हजार से ज्यादा बिजली कनेक्शन पेंडिंग:विधायकों ने बैठक में रखी समस्याएं, ऊर्जा मंत्री बोले- पुरानी सरकार के पास इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में 8 हजार से ज्यादा बिजली कनेक्शन पेंडिंग:विधायकों ने बैठक में रखी समस्याएं, ऊर्जा मंत्री बोले- पुरानी सरकार के पास इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था

सीकर में 8 हजार से ज्यादा बिजली कनेक्शन पेंडिंग:विधायकों ने बैठक में रखी समस्याएं, ऊर्जा मंत्री बोले- पुरानी सरकार के पास इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था

सीकर : ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर आज एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा के अतिरिक्त सांसद अमराराम,धोद विधायक गोरधन वर्मा, नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल,सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर भी मौजूद रहे।

सीकर सांसद अमराराम,धोद विधायक गोरधन वर्मा ने बिजली विभाग में पेंडिंग चल रहे एग्रीकल्चर बिजली कनेक्शन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- जल्द ही रबी की फसल की बुवाई होने वाली है। जिले में आज भी जिले करीब 8 हजार से ज्यादा बिजली कनेक्शन पेंडिंग है। लोगों ने डिमांड राशि जमा करवा दी। इसके बावजूद भी लोगों को कनेक्शन नहीं मिल पाए हैं।

मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द कनेक्शन दिए जाए। इस पर बिजली विभाग के एसई अरुण जोशी ने जवाब दिया कि पहले तो अप्रैल में आचार संहिता के चलते लोगों को कनेक्शन नहीं मिल पाए। इसके बाद कनेक्शन दिए जा रहे हैं। 2025 में जुलाई से अगस्त तक सभी को कनेक्शन दे दिए जाएंगे।

बैठक में सीकर सांसद अमराराम,धोद विधायक गोरधन वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में सीकर सांसद अमराराम,धोद विधायक गोरधन वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

राजस्थान सरकार लगातार बिजली के क्षेत्र में काम कर रही

नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल ने अपने इलाके में बिजली ओवरलोडिंग,किसानों को पर्याप्त बिजली देने की बात कही। बैठक में सीकर सांसद अमराराम ने थोई इलाके में एक जले हुए ट्रांसफार्मर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने से वह ठीक नहीं हुआ। जब भी अधिकारियों को उसके बारे में पूछते हैं तो जवाब मिलता है कि आ रहा है, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं आया। इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वह पुराने मॉडल का है। उसके ट्रांसपोर्टेशन के लिए प्रक्रिया पूरी कर दी गई है।

अमराराम ने जब पेंडेंसी का जिक्र किया तो मंत्री ने कहा की पुरानी सरकार ने कनेक्शन तो जारी कर दिए लेकिन उनके पास में न तो कोई इंफ्रास्ट्रक्चर था और न ही कोई प्लान लेकिन अब राजस्थान सरकार लगातार बिजली के क्षेत्र में काम कर रही है। जिससे कि आने वाले समय में सरकार को महंगी दरों पर बिजली न खरीदनी पड़े। इसके साथ ही किसानों को भी पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाई जा सकें। पूर्व की सरकार हर 3 या 6 महीने से लोन लेकर पैसा लगाती थी लेकिन हमने अब तक कोई भी लोन नहीं लिया है।

दोपहर में भी किसानों को बिजली देने का प्रयास

बैठक में मंत्री हीरालाल नागर ने अधिकारियों को कहा- विभाग मं प्राइवेट लोगों को लगाओ लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वहां विभाग के आदमी भी उनके साथ काम करने वाले हो और उन पर मॉनिटरिंग रख सकें। मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि दोपहर में भी किसानों को ज्यादा से ज्यादा बिजली मिल सकें।

इसके लिए प्रयास है कि हर जीएसएस से दोपहर में भी बिजली दी जा सके। मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि अब तक राइजिंग राजस्थान में 20 लाख करोड़ के MOU अब तक हो चुके हैं। यह आंकड़ा 25 लाख करोड़ तक पहुंचेगा। जल्द ही हम ऊर्जा नीति भी लेकर आएंगे। जिससे कि यहां आने वाले इन्वेस्टर भी प्रोत्साहित हो और युवाओं को भी ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सकें।

Related Articles