[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोटा में हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदा स्टूडेंट:जेईई की तैयारी कर रहा था, एमपी का था रहने वाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कोटा में हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदा स्टूडेंट:जेईई की तैयारी कर रहा था, एमपी का था रहने वाला

कोटा में हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदा स्टूडेंट:जेईई की तैयारी कर रहा था, एमपी का था रहने वाला

कोटा : कोटा में हॉस्टल की छठी मंजिल से छलांग लगाकर स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट एमपी का रहने वाला था। कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। घटना शुक्रवार देर रात 3 बजे की है।

डीएसपी योगेश शर्मा ने बताया- स्टूडेंट विवेक कुमार (18) पुत्र इंद्रदेव कुमार, रेलवे क्वार्टर स्टेशन,गोदाम के पास अनुपपुर एमपी का रहने वाला था। वह ओल्ड राजीव गांधी नगर इलाके में स्थित हॉस्टल में रह रहा था। हॉस्टल के हर फ्लोर पर बालकनी नेट लगा हुआ है। कोचिंग छात्र नेट काटकर करीब 70 फीट ऊंचाई से नीचे कूदा। स्टूडेंट को हॉस्टल संचालक निजी हॉस्पिटल लेकर गए थे। पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर है। पहुंची हैं।

ओल्ड राजीव गांधी नगर इलाके में स्थित हॉस्टल। इस हॉस्टल की छठी मंजिल (लाल गोले में) से जाली काटकर स्टूडेंट ने छलांग लगाई।
ओल्ड राजीव गांधी नगर इलाके में स्थित हॉस्टल। इस हॉस्टल की छठी मंजिल (लाल गोले में) से जाली काटकर स्टूडेंट ने छलांग लगाई।

पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया है। हॉस्टल में स्टूडेंट के कमरे की तलाशी ली है। हॉस्टल संचालक और हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स से जानकरी ली जा रही है। शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दी गई है। स्टूडेंट इसी साल अप्रैल में एमपी से आया था।

Related Articles