प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रदेशवासियों को मिलेंगी बेहतरीन सौगात : पटेल
संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य, विधि परामर्शी कार्यालय एवं न्याय विभाग मंत्री जोगाराम पटेल चूरू आए, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, जिले की विकास गतिविधियों को लेकर किया विचार - विमर्श

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मदअली पठान
चूरू : संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य, विधि परामर्शी कार्यालय एवं न्याय विभाग मंत्री जोगाराम पटेल चूरू आए। मंत्री पटेल शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुए और जिले में विकास गतिविधियों से के बारे में जानकारी ली।
पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रदेशवासियों को बेहतरीन सौगात मिलेगी। युवाओं को रोजगार क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे तथा सरकारी विभागों में रिक्तियों को भरा जाएगा। प्रदेश सरकार युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए कृत संकल्पित है। हम सरकारी विभागों में कामकाज की गति को तीव्र करने के उद्देश्य से सहायक कर्मचारी एवं ड्राइवर की भर्ती कर रहे हैं। सरकार का पूर्ण प्रयास रहेगा कि मार्च तक सभी विभागों में सहायक कर्मचारी एवं ड्राइवर पदस्थापित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाए। सरकार की मंशानुरूप प्रत्येक व्यक्ति तक विकास की राह आसान हो और लाभान्वितों से सकारात्मक फीडबैक सामने आएं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से शासन – प्रशासन की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए कहा कि आमजन को सुलभ सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कार्यकर्ता सक्रियता से काम करें। विधायक हरलाल सहारण ने चूरू विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में रूबरू करवाया।
इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़, जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, वासुदेव चावला, ओम सारस्वत, विक्रम कोटवाद, अभिषेक चोटिया, भास्कर शर्मा, सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी सहित जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने मंत्री पटेल का स्वागत व अभिनंदन किया।