मंडावा में सांडों का जमावड़ा, राहगीर और वाहन चालकों के लिए बढ़ रही परेशानी
मंडावा में सांडों का जमावड़ा, राहगीर और वाहन चालकों के लिए बढ़ रही परेशानी

मण्डावा : कस्बे सहित मुय बाजार में निराश्रित सांडों और पशुओं का आतंक बना हुआ है। प्रतिदिन मुय बाजार में इनका जमावड़ा वाहन चालकों सहित राहगीरों के लिए परेशानी को बढ़ा रहे हैं। गुरुवार शाम को दो सांडों की आपसी संघर्ष से दहशत पैदा हो गई। वहीं काफी देर रास्ता भी अवरुद्ध रहा। जिसके चलते वाहन और राहगीर जहां थे वहीं रुके रहे। दो सांड करीब आधे घंटे तक धमा चौकड़ी मचाते रहे। आए दिन होने वाली सांडों की लड़ाई में कभी भी कोई बड़ा हादसा जान माल का नुकसान हो सकता है। कस्बे में आए दिन सांडों की आपस में लड़ाई की तस्वीर सामने आती रहती है लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण कोई ठोस समाधान नहीं किया जा रहा है। अधिकांश विदेशियों का मुय बाजार में पैदल भ्रमण करने और आवागमन भी रहता है। गौरतलब है कि मंडावा एसडीएम ने कस्बे में निरीक्षण के दौरान इन पशुओं को पकड़ कर नंदी शाला पहुंचाने को लेकर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सीताराम कुमावत को आवश्यक नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। साथ ही मुय बाजार में घूम रहे निराश्रित पशुओं को गौशाला में छुड़वाने के निर्देश भी मौके पर ईओ को दिए थे।