खेतड़ी : उपखंड प्रशासन ने बबाई व गाडराटा की ढाणी बैचा वाली में दो स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आम रास्तों से अतिक्रमण हटवाया। तहसीलदार खेतड़ी सुनील कुमार ने बताया बबाई बाईपास सड़क से स्वामी वाली ढाणी में जाने वाले आम रास्ते पर तथा गाडराटा ग्राम पंचायत की ढाणी बैचा वाली में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा आम रास्ते पर इंटरलॉक सड़क बनाने वाले रास्ते से जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया ।इस मौके पर तहसीलदार सुनील कुमार,नायब तहसीलदार बबाई विजयपाल सिंह, थाना अधिकारी सरदारमल यादव, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रणव कुमार, कनिष्ठ अभियंता रोहिताश मीणा, हल्का गिरदावर मनीराम सैनी व सूरजमल सैनी सहित बबाई पुलिस थाने व पुलिस लाइन का जाप्ता मौजूद रहा।