चिड़ावा : सिंघाना सड़क मार्ग के लालचौक बस स्टैंड पर यमुना नहर के लिए किसान सभा के बैनर तले ग्रामीणों के सहयोग दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 326वें दिन भी जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता किसान राघवेंद्र ओला ने की। वक्ताओं ने कहा कि नहर आंदोलन में महिलाओं की तादाद बढ़ती जा रही है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पानी की किल्लत कितनी बढ़ चुकी है। नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री ने कहा कि वाजिब मांग के लिए लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। भूजल स्तर गिर जाने के कारण खेत-खलिहान विरान हो चुके हैं। जिससे बेरोजगारी, महंगाई और अपराध बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को समय रहते किसानों की जायज मांग को पूण कर देना चाहिए। जल्द ही नहर का पानी नहीं मिलता है तो जीवन बचाओ अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत नहर के लिए जनसहयोग से आंदोलन को तेज किया जाएगा। मांग पूर्ण नहीं होने पर पंचायतीराज चुनाव में मतदान का बहिष्कार भी किया जाएगा। धरने में उप सचिव ताराचंद तानाण, यात्रा संयोजक रणधीर ओला, महिला अध्यक्षा सुनीता सांईपंवार, नौजवान सभा के करण कटारिया, सौरभ सैनी, निर्मल ओला, सुनिल शर्मा, रमेश कुमार, नौरंग नेहरा, कुसुम देवी, रजवणी, विनोद देवी, प्रियंका, मीरा, संतोष, राजेंद्र सिंह, जगराम योगी, सतपाल चाहर, राजपाल चाहर, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, विक्रम सिंह, अनिल कुमार, कृष्ण सिंह, धर्मेंद्र कुमार, लोकेश कुमार, शीशराम तानाण, उपाध्यक्ष बजरंग लाल आदि शामिल हुए।