[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा क्षेत्र में खुलेंगे 5 नए आंगनबाड़ी केंद्र:राज्य सरकार ने जारी की स्वीकृति, भाजपा जिला महामंत्री ने जताया मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा क्षेत्र में खुलेंगे 5 नए आंगनबाड़ी केंद्र:राज्य सरकार ने जारी की स्वीकृति, भाजपा जिला महामंत्री ने जताया मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार

चिड़ावा क्षेत्र में खुलेंगे 5 नए आंगनबाड़ी केंद्र:राज्य सरकार ने जारी की स्वीकृति, भाजपा जिला महामंत्री ने जताया मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार

चिड़ावा : चिड़ावा के गांव डालमिया की ढाणी, खुडानिया, बेरी, बुडानिया का बास और नगरपालिका विद्याविहार (पिलानी) में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की राज्य सरकार ने स्वीकृति दी है। भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया की अनुशंसा पर ये स्वीकृति जारी की गई है।

भाजपा नेता राजेश दहिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का आभार जताया है। आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की स्वीकृति मिलने पर राजेश दहिया ने कहा कि यह क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के जीवन स्तर में इससे काफी सुधार आएगा।

इन क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र शुरू होने को लेकर दहिया ने बताया कि राज्य सरकार से काफी समय से मांग की जा रही थी। अब आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत होने से इन क्षेत्रों में बच्चों की सेहत से लेकर शिक्षा तक का स्तर सुधरेगा।

Related Articles