बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

झुंझुनूं : एसपी शरद चौधरी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली। उन्होंने लंबित मामलों की शीघ्र जांच करने और दोषियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही करने को कहा। एसपी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर भी विशेष ध्यान दिए जाए तथा ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नशीले पदार्थ, सट्टा, आबकारी, आर्म्स के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, सक्रिय अपराधियों पर निगरानी रखने को कहा। मतगणना के दिन जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ाने को कहा। बैठक में जिलेभर के वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी शामिल हुए।