जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मदअली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर*तंजीम जमिय्यतुल क़ुरैशसंस्थान,चूरू के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कुरैशी कौम के झुंझुनूं, चूरू, सीकर और हनुमानगढ़ जिलों का 24 नवम्बर को प्रथम “समाज सुधार सम्मेलन” के सफल आयोजन के लिए संयोजक हाजी याकूब थीम, हाजी अलाउद्दीन कुरेशी, अब्दुल जब्बार खत्री, मास्टर फारूक, हाफिज अब्दुल सत्तार कुरेशी और मौलाना जुबेर आदि ने गत बीस दिनों से लगातार दौरे कर झुंझुनूं जिले के झुंझुनूं, नवलगढ़, बिसाऊ, मंडावा और चिड़ावा, सीकर जिले के सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, लोसल और रामगढ़, चूरू जिले के चूरु, सरदारशहर, राजगढ़, बीदासर, सुजानगढ़ और रतनगढ़, हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़, भादरा, नोहर आदि तहसीलों और कस्बों के समाज बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर सम्मेलन को सफल बनाने का आग्रह किया है। संयोजक सदस्य प्रिंसिपल अवेस कुरैशी और मुफ्ती मोहम्मद शफीक ने बताया कि प्रथम”समाज सुधार सम्मेलन” की लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है। सम्मेलन में शिक्षा हासिल करने का संकल्प लिया जायेगा तथा सामाज में फेली हुई अन्य सामाजिक बुराईयों को समाप्त करने और शादियों में फ़िज़ूल ख़र्ची रोकने और निकाह को आसान करने पर भी जोर दिया जाएगा।