नीमकाथाना : नीमकाथाना कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में 110 शिकायतें मिली। आज जनसुनवाई में सबसे ज्यादा भीड़ रही। कलेक्टर शरद मेहरा ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई 11 बजे से शुरू हुई। 2 बजे तक आयोजित होनी थी, लेकिन परिवादियों की संख्या ज्यादा होने से दोपहर 3 बजे तक जनसुनवाई का दौर चला। जनसुनवाई में सबसे ज्यादा शिकायत राजस्व से जुड़े मामले आए। राजस्व विभाग, अवैध खनन, ओवरलोड, बिजली, पानी, अतिक्रमण, चिकित्सा, पुलिस से जुड़े मामले आए।
जनसुनवाई में गांवडी गांव में नहर के उपर सड़क निर्माण करवाने की शिकायत पर नीमकाथाना बीडीओ को संबंधित अधिकारी को चार्ज शीट देने के निर्देश दिए। चला गांव में जर्जर भवन के तुडवाने की ग्राम विकास अधिकारी द्वारा दी गई रिपोर्ट की एडीएम को जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर मेहरा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की एक बार रास्ता खुलवाने के बाद यदि दुबारा बंद कर दिया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए।
जगत सिंह नगर में लीज धारकों द्वारा निजी खातेदारी भूमि में से रास्ता बनाकर वाहान ले जाने की शिकायत पर कलेक्टर ने पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही माइंस के द्वारा हैवी ब्लास्टिंग की शिकायत पर खनन विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए। नाथूसर गांव में तहसीलदार द्वारा गलत रास्ता काटने की शिकायत पर श्रीमाधोपुर एसडीम को 3 दिन में जांच कर रिपोर्ट देने और ग्राम नाथूसर में ही बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में राजस्व (56), पंचायती राज (18) पुलिस (10) नगर परिषद (10) सहित कुल 110 शिकायते मिली।