जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : झुंझुनूं में एटीएम बदलकर 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। घटना झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी कस्बे के मुख्य बाजार के तिरूपति कॉम्प्लेक्स में स्थित आईडीबीआई बैंक की है। एटीएम कार्ड बदलने वाले शातिर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इस संबंध में दुड़िया गांव निवासी राजेश ने गुरुवार को गुढ़ागौड़जी थाने में रिपोर्ट दी है।
पीड़ित राजेश ने बताया- मैं बुधवार को गुढ़ागौड़जी कस्बे में आइडीबीआई बैंक से पैसे निकालने गया था। एटीएम में पहले से 3 लोग खड़े थे। एटीएम कार्ड को मशीन में लगाया तो पैसे नहीं निकले। इतने में केबिन में पहले से मौजूद तीन अनजान युवकों ने मदद की पेशकश की।
उन्होंने मुझसे एटीएम कार्ड ले लिया। मशीन में डाल कर मुझसे पिन डालने को कहा। पिन कोड डालने के बाद पैसे नहीं निकले तो युवकों ने कहा कि मशीन में पैसे नहीं हैं। इस दौरान आरोपियों ने एटीएम कार्ड बदल लिया और पिन नंबर पता कर लिया। इसके बाद बोले कि कहीं और से पैसे निकलवा लो। कुछ देर बाद मेरे अकाउंट से पैसे निकलने का मैसेज आया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। बता दें इससे पहले भी जिले में एटीएम बदलकर निकलने की दर्जनों वारदात हो चुकी है।