निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 130 लोगों ने उठाया लाभ, राज अस्पताल में सीटी स्केन की सुविधा शुरू
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 130 लोगों ने उठाया लाभ, राज अस्पताल में सीटी स्केन की सुविधा शुरू

खेतड़ी नगर : खेतड़ीनगर के केसीसी प्रोजेक्ट की सीएसआर योजना के तत्वाधान में गुरुवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी महाप्रबंधक जीडी गुप्ता थे, जबकी अध्यक्षता डॉ रणवीरसिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता ने बताया कि केसीसी प्रोजेक्ट सीएसआर योजना के तहत इस प्रकार के शिविर लगाते रहते है, उन्होंने कहा कि जन सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। चिकित्सा क्षेत्र मानवता की सेवा का सबसे बड़ा संस्थान माना गया है। जब कोई व्यक्ति पीड़ा लेकर डॉक्टर के पास आता है और डाक्टर व स्टाफ ने उसकी पीड़ा को समझ कर सेवा की तो वह बहुत भी बेहतर होता है। मानवता की सेवा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को तत्पर होकर सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभानी चाहिए।
अस्पताल में आमजन की समस्याओं को देखते हुए सीटी स्कैन की नई मशीन द्वारा जांच की सुविधा शुरू की गई है। पहले लोगों को बड़ी जांच करवाने के लिए दूसरे स्थानों पर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा यही मिलने पर आमजन को काफी लाभ मिल पाएगा। सीएसआर योजना के तहत लगे शिविर में टीम द्वारा निशुल्क जांच कर परामर्श दिया।
शिविर में डा. रणवीरसिंह (सीनियर आर्थोपेडिक्स ट्रॉमा सर्जन) के नेतृतव में फिजीशियन डा. राजबाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुनिता, डा. पार्थ आर्थो ज्वाइंट सर्जन, डा. सिमरन, डा. पंकज ने हड्डी, जोड़, मांसपेशियों, लिगामेंट, फिजियोथेरेपी, एक्स-रे, ब्लड़ की सभी निशुल्क जांचे कर परामर्श दिया। इस दौरान शिविर में 130 लोगों की निशुल्क जांच कर दवा वितरण की गई।
इस मौके पर केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा, सजू सी सेम, शिव दर्शी, एसएम अली, ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, केसीएमएस श्यामलाल सैनी, वीके इंद्रा, डॉ. गोपाल राठी, विपिन शर्मा, विनायक साहु, जयंत सोनी, ऋचा भटनागर, शंकर दत्त तिवारी, बाबूलाल सैनी, पार्वती, अनिल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।