राज्य व केंद्र की योजनाओं व टीकाकरण कार्यों में निर्धारित लक्ष्य पूरा करें
राज्य व केंद्र की योजनाओं व टीकाकरण कार्यों में निर्धारित लक्ष्य पूरा करें

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में मंगलवार को ब्लॉक में कार्यरत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों, एलएचवी, आशा सुपरवाइजर, सीएचओ व एएनएम की संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन सीएचएमओ नीमकाथाना डॉ विनय गहलोत की अध्यक्षता में हुआ।
इस मौके पर अपनी संबोधन में सीएचएमओ डॉ विनय गहलोत ने टीकाकरण, परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत, जननी सुरक्षा, लाडो योजना तथा सोनोग्राफी मां वाउचर योजना की अलग-अलग प्रगति रिपोर्ट के संबंध में जानकारी ली तथा उपस्थित कार्मिकों का आह्वान किया की सभी राज्य स्तरीय राष्ट्रीय योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें लापरवाही करने वालों के खिलाफ सत कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर जिला प्रजनन शिशु स्वास्थ्य अधिकारी नीमकाथाना डॉ विशाल सिंह, डिप्टी सीएचएमओ नीमकाथाना डॉ अरुण अग्रवाल व बीसीएमओ खेतड़ी डॉक्टर हरीश यादव ने विचार व्यक्त किए।