सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में दिए योगदान पर जेपी कड़वासरा का समान
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में दिए योगदान पर जेपी कड़वासरा का समान

नवलगढ़ : विश्व रिमेंबरेंस दिवस पर बीकानेर पीबीएम ट्रोमा सेंटर में क्षेत्रीय कार्यालय परिवहन विभाग बीकानेर द्वारा आयोजित सेमीनार में नवलगढ़ के शिक्षाविद् जेपी कड़वासरा को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दिए गए योगदान के लिए प्रतीक चिन्ह भेंट कर समानित किया गया। सेमिनार में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, डॉ. एलके कपिल, डॉ. बीएल खजोटिया, डॉ.सुरेन्द्र चौपङा, डॉ. समीर पंवार सहित परिवहन निरीक्षक करणाराम चौधरी मंचस्थ अतिथि रहे। परिवहन अधिकारी भारती नैथानी ने सेमिनार के उद्देश्यों को रखा। डॉ. कपिल ने सड़क सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताते हुए कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति अस्पताल में पहुंचाने के लिए सरकार ने प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया है। सेमिनार में जगदीश प्रसाद कड़वासरा ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विषय पर पत्र वाचन किया। वरिष्ठ लेखक अशफाक कादरी ने कार्यक्रम का संचालन किया और अंत में सङक दुर्घटना में मृत लोगों के समान में दो मिनट का मौन धारण किया गया।