कोलिहान खदान में 38वां खान सुरक्षा सप्ताह:नुक्कड़ नाटक के जरिए करेंगे जागरूक, सुरक्षा का देंगे संदेश
कोलिहान खदान में 38वां खान सुरक्षा सप्ताह:नुक्कड़ नाटक के जरिए करेंगे जागरूक, सुरक्षा का देंगे संदेश

खेतड़ी : खेतड़ी में 38वें खान सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन कोलिहान खदान परिसर में खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानिदेशक (खान सुरक्षा) अजमेर क्षेत्र डा. इनुमुला सत्यनारायण थे। जबकि अध्यक्षता केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने की।
मुख्य अतिथि डा इनुमुला सत्यनारायण ने कहा कि 38वां खान सुरक्षा सप्ताह की इस बार की थीम खान सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है, उन्होंने कहा कि सुरक्षा का पहला कदम सभी की सुरक्षा के लिए जाग्रत करना, उन्होंने कहा कि हम सब सुरक्षित होगे तो खदान में प्रोडेक्शन बढेगा।
14 मई को कोलिहान खदान में हुए हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि केसीसी व कोलिहान खदान की रस्क्यू टीम की सराहना करते हुए कहा कि कम समय में घायलों को बाहर निकालने में बड़ा अहम रोल निभाया। उन्होंने बताया कि छह माह बित जाने के बाद अभी तक प्रोडेक्शन शुरू नही हो पाया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के सभी मापदंडों का उपयोग कर कार्य करना चाहिए। जिससे हम सभी सुरक्षित रहे और प्रोडेक्शन भी मुनाफा होगा।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है, इसके दस सूत्र है इस सभी सुत्रों को ध्यान में रख कर कार्य किया जाएगा तो उस क्षेत्र में हादसा नही होगा। उन्होंने बताया कि 1962 से सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, हमारा लक्ष्य शून्य दुर्घटना है, लेकिन अभी तक उस मुकाम पर नही पहुंचे, हम सब को हर क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर जाग्रत होना होगा। जिसके बाद ही शुन्य दुर्घटना का लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे। केसीसी कार्यपाल निदेशक जीडी गुप्ता ने कहा कि छह माह पूर्व जो हादसा हुआ उस दिन जो नुकसान हुआ, उसके अलावा पिछले छह माह से कोलिहान खदान का प्रोडेक्शन शून्य है। हादसे के शिकार हुए कर्मचारी अधिकारियों के परिवार वाले सहित पुरा प्रोजेक्ट आज तक सदमें में है।
इस दौरान एक्सपलोजिव हैंडलिंग, ट्रांसपोर्ट का उपयोग थीम पर कर्मचारी व अधिकारियों ने नुकड नाटक के मार्फत सुरक्षा का संदेश दिया। इस मौके पर मयूख चटर्जी, जितेंद्र कतियाल, विश्वास गिरी, विनोद शेखावत, एके बेहरा, बसंत बेनिवाल, शशिकांत भारती, विरप्रकाश, अनुप, तेजपाल, गिरिराज आदि मौजूद थे।