[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चापटिया तलाई की समस्या को लेकर प्रदर्शन:सालासर रोड़ को जाम किया, नए नाले जोड़े जाने का किया विरोध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

चापटिया तलाई की समस्या को लेकर प्रदर्शन:सालासर रोड़ को जाम किया, नए नाले जोड़े जाने का किया विरोध

चापटिया तलाई की समस्या को लेकर प्रदर्शन:सालासर रोड़ को जाम किया, नए नाले जोड़े जाने का किया विरोध

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ की चापटिया तलाई की समस्या को लेकर भोजलाई बास के लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सालासर रोड पर जाम लगा दिया। नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर रास्ता रोक जोरदार नारेबाजी भी की।

इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद लोगों ने रास्ता खोला। इस दौरान वहां पहुंचे एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा और नगर परिषद एटीपी उदय सिंह को लोगों ने चापटिया तलाई क्षेत्र में बरसाती दिनों में होने वाली परेशानियों को लेकर खरी खोटी सुनाई। इसके बाद क्षेत्रवासी नगर परिषद पहुंचे। जहां कमिश्नर डूडी को अपनी समस्या बताई।

लोगों ने बताया कि यहां लगे पम्प में 40 की जगह 80 एचपी की मोटर लगाई जाए। तलाई की खुदाई की जाए। नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने कहा कि शहर के कई क्षेत्रों के नाले चापटिया तलाई में जोड़ दिए गए हैं। अभी प्रगति नगर से आने वाला बड़ा नाला भी जोड़े जाने की योजना है। इस नाले को तभी जोड़ा जाए जब तलाई की व्यवस्था नहीं सुधर जाए। कमिश्नर मघराज डूडी ने कहा कि तलाई को खाली करवाकर दोबारा से टेंडर करवाकर खुदाई करवाएंगे। साथ ही ज्यादा पॉवर की मोटर लगवाकर समस्या का समाधान करवाएंगे। कमिश्नर के लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन स्थगित कर दिया।

प्रदर्शन करने वालों में पार्षद दीनदयाल पारीक, पुरुषोत्तम शर्मा, कमल दाधीच, भीकमचंद जोशी, दिलीप प्रजापत, वेदप्रकाश जांगिड, चुन्नीलाल प्रजापत, सांवरमल प्रजापत, अनिल पारीक, महेंद्र प्रजापत, राजकुमार जाट, पवन प्रजापत, बजरंग प्रजापत, परमेश्वर प्रजापत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles