जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू जिले के दूधवाखारा की महिला की प्रसव के बाद डीबी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मलसीसर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। महिला की 6 साल पहले शादी हुई थी।
मलसीसर थाने के एसआई कैलाशचंद्र ने बताया कि झुंझुनूं जिले के ख्याली गांव की शबाना (24) की छह साल पहले चूरू के दूधवाखारा में शादी हुई थी। शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे झुंझुंनूं लेकर जा रहे थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उसकी धनोरी गांव के एक निजी क्लीनिक में डिलीवरी करवाई गई। इसके बाद परिजन उसको घर पर ले गए, लेकिन वहां ब्लीडिंग अधिक होने की वजह से शबाना बेहोश हो गई। जिसे गंभीर हालत में चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया, जहां इलाज के दौरान शबाना की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शबाना के पहले से एक बेटा है। यह उसकी दूसरी डिलीवरी थी। नवजात स्वस्थ बताया जा रहा है। शबाना के पिता और पति विदेश में रहते हैं। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।