ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग:नीमकाथाना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन, कहा- हादसों के बावजूद प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा
ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग:नीमकाथाना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन, कहा- हादसों के बावजूद प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा

नीमकाथाना : नीमकाथाना में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर शरद मेहरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
भाजपा नेता प्रमोद बजौर ने कहा कि भारी संख्या में प्रतिदिन ओवरलोड वाहन चल रहे हैं, नीमकाथाना उपखंड क्षेत्र में प्रशासन द्वारा खाना पूर्ति की जा रही है। इस समस्या को लेकर इससे पहले भी कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों से लगभग 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके मुकदमें पुलिस थानों में दर्ज है, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इस दौरान पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, जेपी लोढ़ा, दीपक महाजन, पाटन प्रधान सुवालाल, उप प्रधान सुरेंद्र खरबास, मूलचंद गुर्जर, विकास यादव, होशियार सिंह, हरिप्रसाद सैनी, अनिल, सुमित गुर्जर और सुभाष मिठारवाल सहित कई लोग मौजूद थे।