गुरूनानक की जयंती को प्रकाश उत्सव के रूप में मनाया
गुरूनानक की जयंती को प्रकाश उत्सव के रूप में मनाया

खेतड़ी नगर : केसीसी के गुरूद्यारा के गुरू नानक सत्संग सभा में रविवार को सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव की जयंती को प्रकाश उत्सव के रूम में धुमधाम से मनाया गया। ग्रंथि इंद्राज सिंह चिड़ावा ने गुरू ग्रंथ का पाठ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपलक निदेशक जीडी गुप्ता थे। अध्यक्षता महिला समाज अध्यक्ष रीना गुप्ता ने की। जीडी गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब को गुरूनानक देव के बताएं हुए मार्ग पर चलना चाहिए। नारनौल से ग्रंथी ने गुरू ग्रंथ का पाठ किया साथ ही भजन र्कितनों की प्रस्तुती दी। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया और पंगत में प्रसादी ली।
इस मौके पर संजय सिंह, शिवदर्शी, राहुल रॉय, सवाई सिंह सिराधना, राजेश डांढेल, विनायक साहू, जितेंद्र कतियाल, समाज सेवी हरीराम गुर्जर, बबलू अवाना, एसएस दईया, मलकेत सिंह, नरेंद्र सिंह, रमेश मेहता, वीके इंद्रा, इंद्राज सिंह, महेंद्र सिंह, के सीमचलम, सुखविंद्रसिंह गिल, नरेंद्र गोस्वामी, राधा कृष्ण, बिल्लू मुरादपुर, रमेश कुमार, रीना गुप्ता, रीटा मेहता, डॉ दीपिका खुराना, संजू डाढेल सहित सर्व सम्माज के लोगों ने भाग लिया।