शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन : सेफरागुवार ने 65 रनों से जीता फाइनल मुकाबला
शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन : सेफरागुवार ने 65 रनों से जीता फाइनल मुकाबला

सेफरागुवार-खेतड़ी : सेफरागुवार में आयोजित शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को पुरानाबास और सेफरागुवार की टीमों के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबले का रोमांचक समापन फाइनल में सेफरागुवार ने 65 रनों से जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरानाबास की टीम ने 146 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में सेफरागुवार की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए इस लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया और प्रतियोगिता जीत ली। समापन समारोह में मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति समापन समारोह में शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत के दादा मूलसिंह शेखावत, किरण शेखावत फाउंडेशन के निदेशक विजेंद्र सिंह शेखावत, खेतड़ी के भामाशाह मनोज घुमरिया और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले प्रमुख अतिथियों में सुशील कुमार, सुरेंद्र घुमरिया, मनोज सैनी डूडानिया, भूपेंद्र पारीक, राजेश मीणा, मोनू सिंह शेखावत, चंद्र सिंह शेखावत, रणवीर सिंह, सुरेश यादव, लालसिंह जी शेखावत, अमित सिंह, और भारत शर्मा आदि शामिल थे। विजेता टीम को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम सेफरागुवार को ₹11,000 और उपविजेता टीम पुरानाबास को ₹5,100 के नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शंकर सिंह सेफरागुवार ने आयोजकों की ओर से सभी अतिथियों और टीमों का आभार व्यक्त किया और प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया। इस आयोजन ने क्षेत्रीय खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ावा दिया और शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की स्मृति को जीवंत बनाए रखा।