मोटराइज ट्राइसाइकिल भेंट की
मोटराइज ट्राइसाइकिल भेंट की

मंडावा : सर्वदर्शन अखाड़ा अध्यक्ष ब्रह्मचारी श्री गणेश चैतन्य महाराज मण्डावा के सानिध्य में तथा मण्डावा चैस क्लब के अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत के सहयोग से एक मोटराइज ट्राइसाइकिल संत विक्रम नाथ पालवास के शिष्य गोपाल नाथ को प्रदान की गई। कार्यक्रम में अन्य उपस्थित सम्मानित विकास जांगिड़, मीना जागिड़, प्रतीक्षा जांगिड़, अमन जांगिड़ फतेहपुर, रामपुरी महाराज बाटड़नाऊ, सुरेश शर्मा तेतरा, मनोज सैनी, सुभीता सैनी, सोहनीदेवी, निकिता सैनी, नव्या, सानिया आदि उपस्थित थे। उपकरण पाकर संत गोपाल नाथ महाराज बहुत खुश हुए। उन्होंने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।