सीजन का पहला कोहरा छाया, रबी की फसल को होगा फायदा, लोग अलाव तापते नजर आए
सीजन का पहला कोहरा छाया, रबी की फसल को होगा फायदा, लोग अलाव तापते नजर आए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : क्षेत्र में रविवार को इस सीजन का पहला कोहरा छाया। अलसुबह से ही क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के चलते सर्दी का असर भी तेज रहा जिसके चलते लोग गर्म कपड़े लपेटकर अलाव तापते नजर आए। कोहरे के चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अचानक आई ठंड व कोहरे से चाट, पकोड़े व मुंगफली की दुकानों पर भीड़ नजर आई। सर्दी व कोहरे से रविवार होने के बावजूद भी बाजारों में ग्राहकी कम ही रही।
रबी की फसल के लिए फायदेमंद रहेगा कोहरा। किसान भाइयों ने बताया कि सीजन का यह कोहरा रबी की फसलों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा।