[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डाईट में स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस प्रोग्राम का डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स ग्रुप का प्रशिक्षण हुआ संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

डाईट में स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस प्रोग्राम का डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स ग्रुप का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

डाईट में स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस प्रोग्राम का डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स ग्रुप का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत अभियान के तहत 14 अप्रैल 2018 को विद्यालय स्वास्थ्य एवम कल्याण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था। इसी के तहत अब सीकर जिले के विद्यालयों में स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस प्रोग्राम कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए चलाया जाएगा। इसके लिए सीकर और नीमकाथाना जिले का चार दिवसीय प्रशिक्षण डाइट सीकर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डाइट प्रधानाचार्य राजेंद्र मील ने बताया कि विद्यालयों में एक महिला और एक पुरुष शिक्षक को एंबेसडर के रूप में नियुक्त कर यह प्रोग्राम क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत प्रत्येक विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की प्रत्येक कक्षा में दो मैसेंजर बनाए जाएंगे जो विद्यालय के विद्यार्थियों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को पोर्टल पर अपडेट करने और उनके सुधार के लिए प्रयास करेंगे।

स्टेट रिसोर्स ग्रुप के प्रशिक्षक राज कमल जाखड़ ने बताया कि सीकर जिले में पहली बार कोई ट्रेनिंग शिक्षा पद्धति से हटकर विद्यार्थियों के पोषण और उनके स्वास्थ्य को लेकर हो रही है । स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इस थीम पर ट्रेनिंग आयोजित की जा रही है। जिसके तहत विभिन्न 11 आयाम पर उपस्थित संभागियों को प्रशिक्षित किया गया ।नीमकाथाना और सीकर जिले के 12 ब्लॉकों के 47 संभागों को प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार किया गया है, जो ब्लॉक पर जाकर प्रशिक्षण देंगे। प्रत्येक स्कूल के दो शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। SHWP कार्यक्रम प्रभारी सुनीता झुरिया ने बताया कि विद्यार्थियों के किशोरावस्था में आने वाली विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान के लिए विद्यार्थी निसंकोच होकर अपनी बात कह सके, इसके लिए हमें सकारात्मक माहौल बनाने की आवश्यकता है । इस अवसर पर सह प्रभारी के रूप में मामराज ढाका ने बताया कि जिले में प्रत्येक विद्यार्थी के पोषण स्वास्थ्य का रिकॉर्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐप के माध्यम से संधारित किया जाएगा जिसके तहत प्रत्येक मंगलवार को 1 घंटे का विशेष कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे। स्टेट रिसोर्स ग्रुप कर प्रशिक्षक महेश कुमार, कन्हैयालाल मेवता, प्रमोद बिजारणिया, प्रीति भार्गव ने विभिन्न 11 आयाम पर विस्तार से चार दिन तक संभागियों के साथ चर्चा कर प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाइट राजेन्द्र मील ,वरिष्ठ व्याख्याता सुनीता झुरिया, सह प्रभारी मामराज ढाका , अर्जुन सिंह, सरोज देवी, अनिता कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles