अवैध कोयले से भरा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
अवैध कोयले से भरा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

खेतड़ी नगर : मेहाड़ा पुलिस ने लकड़ी परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को पुलिस ने अवैध कोयले से भरे हुए ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। मेहाड़ा थानाधिकारी सरदारमल चौघरी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध लकड़ी कोयला परिवहन की शिकायत मिल रही थी जिस पर एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देशन पर एएसपी गिरधारीलाल शर्मा के सानिध्य में डीएसपी जुल्फीकार अली के निर्देशन में थानाधिकारी सरदारमल चौघरी के नेतृत्व टीम का गठन कर अवैध लकड़ी कोयला परिवहन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। मुखबीर क जरीए सूचना मिली की निजामपुर-खेतड़ी मुख्य मार्ग द्वारा अवैध लकड़ी कोयला से भरा हुआ एक ट्रक राजस्थान से हरियाणा में ले जाया जा रहा है।

सूचना पर निजामपुर से खेतड़ी रोड़ पर नाकाबंदी कर हरियाणा सीमा की तरफ जा रहे ट्रक को रूकवा कर चैक किया तो उसमें लकड़ी कोयला भरा हुआ पाया गया। चालक से लकड़ी कोयला परिवहन संबंधित कागजात मांगे तो कुछ भी कागजात नही मिलने पर कोयले से भरे ट्रक को जब्त कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। थानाधिकारी सरदारमल चौधरी ने बताया कि वन विभाग द्वारा ट्रक चालक के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। टीम में थानाधिकारी सरदारमल चौधरी, एचसी अशोक कुमार, मनोज कुमार, मयंक शामिल थे।