[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

35वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के तहत नुकड़ नाटक द्वारा पानी बचाने का दिया संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

35वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के तहत नुकड़ नाटक द्वारा पानी बचाने का दिया संदेश

35वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के तहत नुकड़ नाटक द्वारा पानी बचाने का दिया संदेश

खेतड़ी नगर : भारतीय खान ब्यूरो अजमेर क्षेत्र के तत्वाधान में 35वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के तहत छठे दिन शुक्रवार सुबह नौ बजे केसीसी प्रोजेक्ट के सर्विस शाफ्ट मैदान में अधिकारी व कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता थे। अध्यक्षता महाप्रबंधक (खदान) पीड़ी बोहरा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में निरीक्षक दल भारतीय खान ब्यूरो टीम लीडर राजीव रंजन, डा. गोपाल राठी, जगदीश सिंह सोढा मौजूद थे। जीडी गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट ने जल संरक्षण व पर्यावरण को लेकर काफी जाग्रत है, उन्होंने बताया कि पर्यावरण को देखते हुए केसीसी प्रोजेक्ट द्वारा 15 हजार पौधे लगाएं गए वही जल संरक्षण को लेकर करीब दस जगह बरसात का पानी जमा करने के लिए वाटर ट्रीटमेंट लगाएं। उन्होंने कर्मचारी व अधिकारियों से आह्वान किया की पानी का मौल सभी को समझाना होगा, अगर पानी को व्यर्थ बहाते रहे तो आने वाली पीढी के लिए पानी की बड़ी समस्या होगी। पीड़ी बोहरा ने पानी व पर्यावरण महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। राजीव रंजन ने जल संरक्षण किस प्रकार कर सकते है इस बारे में विस्तार से बताया। बाबूलाल सैनी ने अधिकारियों व खदान कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। डा. गोपाल राठी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
फोटो: खेतड़ी नगर। नाटक प्रस्तुत कर जल संरक्षण करने का संदेश देते

फोटो: खेतड़ी नगर। खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण की शपथ लेते।

इस मौके पर प्रिया दीक्षित, दाऊ दयाल शर्मा, अमित भारद्वाज, सतीश सैनी, रविन्द्र कुमार, अमित चौधरी, रोजा खान, पूनम कुमारी, रेखा, अंजली कुमारी ने दीपक सिंह करारिया के निर्देशन में लघु नाटिका के माध्यम से मानव हस्तक्षेप एवं कृत्रिम पुनर्भरण द्वारा जल संरक्षण विषय पर लघु नाटिका द्वारा जल बचाने का संदेश दिया। अतिथियों ने खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन डा. दीपिका खुराना ने किया। इस मौके पर एस गुहा, शिव दर्शी, मयूख चटर्जी, संजू सी सेम, वीके इंद्रा, नरेंद्र गोस्वामी, ऑफिर्सस एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, संजय कुमार, गोपाल सिंह, संजय कुमार, भूषण रोजा, सुनील कटेवा, पंकज, विनायक साहू, अफजल हुसैन, नेमीचंद आदि मौजूद थे।

Related Articles