झाझड़ की बहू सुमन राठौड़ साहित्य सितारा सम्मान से सम्मानित
झाझड़ की बहू सुमन राठौड़ साहित्य सितारा सम्मान से सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : कस्बे के एस एन विद्यालय में शिक्षिका सुमन राठौड़ को “कलम बोलती है” साहित्य संस्थान के स्थापना दिवस पर वर्ष 2024 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नियमित लेखन एवं अव्वल रहने वाले देश के कई साहित्यकारों को संस्था अध्यक्षा एवं कमेटी ने साहित्य सितारा सम्मान से सम्मानित किया है। शेखावाटी के ग्रामिण अंचल झाझड़ की इस बहू ने हिंदी साहित्य की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले अब तक 180 से अधिक सम्मान पत्रों एवं प्रतिक चिन्हों से सम्मानित हो चुकी है।अध्यक्षा उमा वैष्णव ने सुमन राठौड़ को साहित्य सितारा सम्मान से सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । झाझड ग्रामवासियों एवं क्षेत्र के साहित्यकारों ने खुशी व्यक्त करते हुए सुमन को शुभकामनाएं प्रेषित की।