साहवा : सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती शुक्रवार को है। इसको लेकर गुरु गोविन्दसिंह गुरुद्वारा में गुरुवार शाम को प्रकाशोत्सव मनाया गया। इस दौरान गुरुद्वारा के पास रात्रि मेला भी भरा। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में मत्था टेककर सुख-समृद्धि की कामना की। जयंती व प्रकाशोत्सव के तहत गुुरुवार सुबह से भी साध-संगत गुरुद्वारा में पहुंचने शुरू हो गए तथा शाम होते-होते भीड़ बढ़ गई।
आयोजन को लेकर गुुरुद्वारा की फूलों व लाइटों से सजावट भी गई। मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं ने ऐतिहासिक व पवित्र सरोवर के पास वर्षो पुराने पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर दीप मालाएं सजाई। मान्यता है कि इसी पीपल के पेड़ के नीचे गुरु गोविन्दसिंह ने विश्राम किया था। वहीं शुक्रवार सुबह पवित्र सरोवर में स्नान किया जाएगा। मेले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी से भी श्रद्धालु पहुंचे।