नीमकाथाना : ग्राम पंचायत स्तरीय, उपखंड स्तरीय और जिला स्तरीय जन सुनवाई का नाम बदलकर अब अटल जनसेवा शिविर कर दिया गया है। साथ ही इसका समय भी बढ़ा दिया गया है। जनसुनवाई शिविरों का समय पहले जहां सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होता था, यानी 3 घंटे ही जनसुनवाई होती थी पर अब समय बढ़ाकर सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक कर दिया गया है। यानी 6.30 घंटे जनसुनवाई होगी। यानी 3 घंटे का समय बढ़ा दिया गया है।
गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई पंचायत समिति में एसडीएम की जगह बीडीओ मानसिंह की अध्यक्षता में हुई। जनसुनवाई में 7 परिवाद ही आए। सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक चली जनसुनवाई में ज्यादातर समय विभिन्न विभागों के अधिकारी खाली बैठे रहे। बीडीओ मानसिंह ने बताया कि जनसुनवाई में 7 परिवाद आए, जिनमें रास्तों पर अतिक्रमण के 3, पेंशन के 2, पट्टे का एक, खाद्य सुरक्षा का भी एक परिवाद आया। बैठक में बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, पंचायत राज, वन, पशुपालन सहित अन्य विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।