जयपुर : देवली उनियारा के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को समरावता गांव में पोलिंग बूथ पर थप्पड़ मारने से गुस्साए 500 से अधिक आरएएस अधिकारियों ने गुरुवार को जयपुर में विरोध किया। सुबह सचिवालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया। धरना तब तक नहीं उठाया, जब तक 12 बजे नरेश को गिरफ्तार करने की सूचना नहीं आई। इसके बाद भी आरएएस अफसरों ने हड़ताल नहीं तोड़ी।
रात तक सीएम ने समय नहीं दिया। उनका समर्थन तहसीलदार, कानूनगो, सचिवालय कर्मचारी संघ, पटवार व सरपंच आदि कई संघों ने दिया है। धरना एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराड़ी, महासचिव नीतू राजेशअवर, पंकज ओझा, दिनेश जांगिड़, दिनेश शर्मा, जुगल किशोर मीणा अशोक कुमार शर्मा, प्रवीण मील, राष्ट्रदीप यादव सावन कुमार आदि की अगुवाई में धरना दिया।
शाम को आरएएस क्लब में मीटिंग हुई। एसडीएम, एडीएम आदि अफसर फील्ड में रहते हैं। उनको सुरक्षा जरूरी है। एसोसिएशन सीएम से मिलकर आफिशियल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करना चाहती है। सीएम ने शाम को मिलने का समय दिया था लेकिन व्यस्तता के कारण अब शुक्रवार सुबह 8.45 बजे का समय मिला है। सीएम से वार्ता के बाद आगे का फैसला होगा।