खेतड़ी विधायक ने की जनसुनवाई:बिजली, सड़क, पानी के मामले सामने आए; अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
खेतड़ी विधायक ने की जनसुनवाई:बिजली, सड़क, पानी के मामले सामने आए; अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

खेतड़ी नगर : खेतड़ी विधायक ने गुरुवार को कापर स्थित कार्यालय में जनसुनवाई की। विधायक ने अधिकारियों को समय पर आमजन की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि राजनीतिक उपेक्षा का शिकार होने के कारण पूर्व में रियासत रही खेतड़ी अपनी पहचान नहीं बना पाई। आगामी समय में खेतड़ी के विकास को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी। खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित करने से क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो पाएंगे। इसके अलावा विकास में भी काफी गति मिलने से खेतड़ी बेहतर पहचान बना पाएगी।
प्रदेश में सात सीटों पर हुए चुनाव को लेकर विधायक ने कहा कि सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीतकर अपने क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को गति देने का आह्वान भी किया। उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं का तुरंत समाधान को लेकर विधायक की ओर से जनसुनवाई केंद्र भी स्थापित किया गया है, जहां आमजन की समस्या सुनकर तुरंत समाधान किया जाएगा और क्षेत्र की जनता को किसी भी काम के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति को बार बार चक्कर नहीं लगाना पड़े और समस्याएं लम्बित नहीं रहे। इसके लिए समय पर आमजन की समस्याओं का समाधान करवाया जाता है। इस दौरान बिजली, क्षतिग्रस्त सड़कें व पेयजल की अधिक शिकायतें पाई गई।
इस मौके पर कृष्ण कुमार सैनी, हेमराज, विजेंद्र, पूर्णमल, सुरेश कुमार, प्रताप सिंह अधाणा, राजकुमार, विजेंद्र, सुनील कुमार, राजपाल, कैलाश चंद, राकेश कुमार, संदीप कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।