[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पहुंचे चिड़ावा:बीजेपी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, कई जगहों पर हुआ स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पहुंचे चिड़ावा:बीजेपी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, कई जगहों पर हुआ स्वागत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पहुंचे चिड़ावा:बीजेपी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, कई जगहों पर हुआ स्वागत

चिड़ावा : चिड़ावा में केंद्रीय जलशक्ति, संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दोपहर को चिड़ावा आए। शहर के कबूतरखाना बस स्टैंड पर कृष्णा टेलीकॉम के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं और विशिष्टजनों ने गजेंद्र सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं अजय नूनिया के नेतृत्व में साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।

इस दौरान मंत्री शेखावत ने उप चुनाव में वोटिंग पर संतुष्टि जताई और विश्वास जताया कि भाजपा इस चुनाव में सभी छह सीटों पर विजयी रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे वादे नहीं करती बल्कि जो कहती है वो करके दिखाती है। शेखावाटी में जल्द ही नहर का पानी आएगा। इसको लेकर राजस्थान और हरियाणा सरकारों में सहमति के बाद ही पानी को लेकर ड्राफ्ट पर हस्ताक्षर हुए थे।

उन्होंने इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री राजेश दहिया और भाजपा नगर अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा से क्षेत्र में पार्टी की स्थिति को लेकर चर्चा की और कार्यकर्ताओं से पार्टी और सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

इस दौरान बीएल वर्मा, पवन शर्मा नवहाल, विकास खंडेलवाल, अशोक शर्मा, मुकेश जलिंद्रा, मुकेश खंडेलवाल, सुभाष धाबाई, बिल्लू मुरादपुरिया, मोतीलाल पहलवान, महेश मोदी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles