उपचुनाव में भैड़ा की ढाणी में सबसे ज्यादा 84.35% मतदान:सबसे कम इस्लामपुर में, भाजपा प्रत्याशी के बूथ पर 85 वर्ष के 5 लोगों ने वोट डाला
उपचुनाव में भैड़ा की ढाणी में सबसे ज्यादा 84.35% मतदान:सबसे कम इस्लामपुर में, भाजपा प्रत्याशी के बूथ पर 85 वर्ष के 5 लोगों ने वोट डाला

झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बुधवार को मतदान होने के बाद उम्मीदवार बूथवाइज वोटिंग की गणित में जुट गए हैं। बूथवाइज वोटिंग की बात करें तो झुंझुनूं विधानसभा में सर्वाधिक मतदान भैड़ा की ढाणी में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुआ। यहां 84.35 प्रतिशत मतदान हुआ।
यहां कुल 558 में से 435 वोट पोल हुए। जिसमें से 197 पुरूष, 238 महिलाओं, 18 से 19 वर्ष के 7 और 20 से 25 वर्ष के युवाओं के 50 वोट पडे़। 5 वोट 85 वर्ष के बुजुर्गों के पड़े।
इसके बाद दूसरे नंबर पर अंबेडकर नगर की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पर हुआ। यहां 82.87 फीसदी मतदान हुआ। यहां 712 में से 590 वोट पडे़। जिसमें से 285 पुरूष और 305 महिलाओं ने वोट किए। 6 वोट 18 -19 वर्ष के, 20-25 वर्ष के 62 वोट पडे़। इसी तरह तीसरे नंबर पर फतेहपुरा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पर हुआ, जहां 80.13 फीसदी वोट पडे़। यहां 891 वोट में से 714 वोट पोल हुए। जिसमें पुरूष ने 356, महिलाएं 358 और 18 से 19 वर्ष युवाओं ने 14 तथा 20 से 25 वर्ष के युवाओं ने 84 वोट डाले। वहीं 85 वर्ष से अधिक के 4 वोट पडे़।
सबसे कम 49.80 फीसदी मतदान इस्लामपुर गांव की राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए बूथ पर हुआ। यहां 1281 में से 638 वोट गिरे। जिसमें 331 पुरूष, 307 महिला और 18 से 19 के युवाओं ने 07 तथा 20 से 25 वर्ष 64 युवाओं ने मतदान किया। 85 से वर्ष से अधिक बुजुर्गों ने 17 वोट डाले। वहीं, भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू के बूथ जांगिड़ मंगल भवन में मतदान प्रतिशत अच्छा रहा।
यहां 69.47 फीसदी मतदान हुआ। इस बूथ कुल 1297 वोट है, जिसमें 901 वोट पोल हुए। 484 पुरुषों ने व 417 महिलाओं ने यानी 536 ने वोट डाला। जबकि यहां 18 से 19 वर्ष के युवाओं ने 16 तथा 20 से 25 उम्र के युवाओं ने 70 वोट पडे़। वही 85 उम्र के 5 लोगों ने वोट किया।