मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम:बबाई में एसडीएम ने किया निरीक्षण, मतदाता पंजीकरण करवाने के दिए निर्देश
मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम:बबाई में एसडीएम ने किया निरीक्षण, मतदाता पंजीकरण करवाने के दिए निर्देश

बबाई : खेतड़ी उपखंड के बबाई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ को मतदाता पंजीकरण कार्य समय पर पुरा करने के निर्देश दिए।
एसडीएम बंशीधर योगी ने बताया कि पंजीकरण पुनरिक्षण शिविर में बीएलओ व मतदाताओं को मतदाता सूची संबंधित विशेष जानकारी दी जा रही है। मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ या मतदाता हेल्पलाइन से पंजीकरण, मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने, मतदाता सूची से नाम हटवाने सहित अन्य कार्य करवा सकते हैं। इसके अलावा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिक मतदाता सूची में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं। प्रशासन की ओर से नौ नवंबर को डोर टू डोर ट्रांसजेंडर व विशेष रूप से कमजोर, जनजाति व घुमंतू जातियों के मतदाताओं का पंजीकरण किया रहा है। प्रत्येक व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने के लिए शिविर का लाभ उठाएं। मतदाता पंजीकरण में लगे कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से अपने कार्य का निर्वहन करें।
यदि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी भी कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुनरिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति अपने आवंटित काम के अनुसार समय पर दिए गए टास्क को पुरा करें। इस दौरान उन्होंने कार्य कर रहे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य नौरंगलाल सैनी, अजय भार्गव, सरपंच मैना देवी, पंच मनोज सेन, असलम, प्रदीप कुमार सुरोलिया, बीएलओ मनीराम जाखड़, मक्खनलाल सैनी, प्रेमकुमार सैनी आदि मौजूद थे।