सीकर : इंजीनियरिंग स्टूडेंट सैयद असरार अली ने एक यूनिक कार तैयार की है। कार की खास बात यह है कि इसे किसी भी दिशा में घुमाने के लिए आगे-पीछे नहीं करना पड़ता। कार में लगे बटन को दबाते ही यह एक ही जगह खड़ी-खड़ी चारों दिशाओं में घूम जाती है। इसे तैयार करने में असरार को करीब पांच साल लगे। अब वह इस तकनीक को पेटेंट करवाने के प्रयास में जुटा है।
जयपुर रोड पर बालाजी नगर में रहने वाले असरार ने बताया कि जब कॉलेज में सीनियर्स को कार का मॉडल बनाते देखा तो सोचा कि एक दिन मैं भी यूनिक कार तैयार कर दिखाऊंगा। अक्सर देखा कि बड़े शहरों मंे कम जगह मेूुं पार्किंग में परेशानी आती है। इससे आइडिया आया कि ऐसी गाड़ी तैयार की जाए, जो बगैर स्पेस घेरे व आगे-पीछे किए बिना एक ही जगह पर घूम जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है। इसके बाद जयपुर रोड पर पिता अनवर अली के वर्कशॉप पहुंचा। यहां गाड़ियों के मॉडल देखे। इनमें एक गाड़ी को सलेक्ट किया व फिर जुट गया उसे तैयार करने में। करीब पांच साल की तोड़फोड़ के बाद फोर सीटर कार तैयार की। ये जहां खड़ी होती है, वहीं 360 डिग्री रोटेट होकर घूम जाती है।
इसमें लगे हाइड्रोलिक जैक बटन दबाते ही कार को हवा में उठा देते हैं। इसके बाद कार को जिस दिशा में ले जाना है, वह एक जगह खड़ी-खड़ी उधर घूम जाती है। असरार के अनुसार इस कार को तैयार करने में करीब 15 लाख रुपए खर्च हो गए। इसके लिए उसे कई पार्ट्स उसे ऑनलाइन व ऑफलाइन मंगवाने पड़े। कुछ पार्ट्स वर्कशॉप के कबाड़ से जुटाए। 140 किमी की अधिकतम रफ्तार वाली इस कार का एवरेज करीब 25 किलोमीटर है। इससे पहले भी वह वन सीटर रेसिंग कार तैयार कर चुका है।