पैगाम ए मुसर्रत कॉन्फ्रेंस (जलसे का आयोजन) शादियों को महंगी ना करें शहर इमाम
पैगाम ए मुसर्रत कॉन्फ्रेंस (जलसे का आयोजन) शादियों को महंगी ना करें शहर इमाम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर मोहल्ला तेलियान में एक जलसे का आगाज मौलाना जमील अख्तर ने कुरान ए पाक की आयत पढ़कर शुरू किया । जिसमें शहर इमाम पिर सैयद मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी ने जेरे सरपरस्ती की और आपने शादियों को लेकर सभी से आह्वान किया की शादी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत के मुताबिक करें मस्जिदों में अपने बच्चों की निकाह करें। खजूर और शरबत पर और लड़के वाले शादी के बाद वलीमा करें (दावत ) क्योंकि इस्लाम में देहज के लिए मना किया है लड़की वाले पर बिल्कुल भी किसी तरह का बोझ ना डालें शादियों में दिखावा ना करें । अमीरों के दिखावे के चक्कर में गरीब की लड़की बाप पर बोज बन जाती है इस्लाम में ऐसा करने से सख्त मना फ़रमाया है ।और सदारत पीर सैयद अबरार हुसैन कादरी ने की सैयद गुलाम मुस्तफा कादरी ने जेरे कयादत की और मुफ्ती सिकंदर ए आजम, मौलाना अहद,मौलाना अनीस ऱजा मंजरी और मौलाना अनसार अहमद ने तकरीर की। और नाते पाक हाफिज नौशाद आलम बिकानेरी ने पढ़ी जिस पर शामाईन झूम उठे यह जलसा हाजी याकूब हुसैन चौहान ने अपने पोते मोहम्मद शोएब की शादी के मौके पर सवाब की नियत से किया। दूल्हे के पिता मोहम्मद रफीक चौहान ने बताया कि हमारे यहां पर शादियों में अधिकतर जलसे का आयोजन होता है। इस मौके पर पार्षद मोहम्मद हुसैन निर्माण, पार्षद इस्माइल भाटी, असलम चौहान, आबिद चौहान, अनवर चौहान, असगर चौहान, डॉ जाकिर, एडवोकेट गुलाम हुसैन सोलंकी, हारून गोरी, महबूब मंडावरिया, शोकत चोहान, आसिफ मंडावरिया, राजू डायर, आदि सैकड़ो की संख्या में जलसे में शिरकत की जलसे के बाद सलातो सलाम पढ़ा गया और शहर इमाम ने अमन- चैन और भाई चारे की दुआएं की जलसे का संचालन मौलाना जमील अख्तर बीकानेरी ने किया।जलसे के बाद सलातो- सलाम पढ़ा गया और शहर इमाम ने अमन- चैन और भाई चारे की दुआएं की जलसे का संचालन मौलाना जमील अख्तर बीकानेरी ने किया।