[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहर के कई वार्डों में 10 दिन से आ रहा दूषित पानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

शहर के कई वार्डों में 10 दिन से आ रहा दूषित पानी

नीमकाथाना शहर में परेशानी : लीकेज ठीक नहीं कर पा रहा पीएचईडी, नतीजा- लोग हो रहे परेशान

नीमकाथाना : पेयजल लाइनों में प्रेशर बढ़ने से लीकेज की समस्या दो गुना से अधिक हो गई है। इससे शहर के अधिकांश हिस्सों में राइजिंग व सप्लाई लाइनों में लीकेज बने हुए हैं। इससे सड़कों पर गहरे गड्‌ढे बन गए हैं। वहीं कई कॉलोनियों के घरों तक दूषित व गंदा पानी पहुंच रहा है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के पास भी रोजाना 8 से 10 शिकायतें लीकेज की पहुंच रही हैं। सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ डिमांड कम होने लगी है। इससे लाइनों में पानी का प्रेशर बढ़ गया है। हालात ऐसे हैं कि पीएचईडी ठेकेदार व कर्मचारी एक भी लीकेज ठीक नहीं कर पा रहे हैं।

खेतड़ी मोड़ से आरओबी तक मुख्य सड़क पर 30 जगहों लीकेज हैं। करीब एक साल से लीकेज की वजह से बड़ी मात्रा में पानी व्यर्थ बहता है। मोदी धर्मशाला से एवीएनएल ऑफिस तक सबसे अधिक खराब हालात है। पेयजल सप्लाई के वक्त बड़ी मात्रा में पानी सड़कों पर बहता रहता है। शिकायतों के बाद भी अधिकारी लीकेज ठीक नहीं करवा पा रहे हैं। हालांकि विभाग का दावा है कि भूदोली रोड सहित कई स्थानों पर लीकेज ठीक किए हैं। इसके बावजूद शहर में लीकेज की शिकायतें नहीं रूक रही हैं।

कई कॉलोनियों में तीन-चार दिनों में एक बार पानी पहुंच रहा : कई कॉलोनियों में तीन-चार दिनों से पानी पहुंच रहा है। हमारे मीडिया कर्मी ने शहर में होने वाली पेयजल सप्लाई व लाइनों में लीकेज की वजह जानी। खेतड़ी मोड़ से रेलवे ओवरब्रिज तक 30 जगहों पर छोटे-बड़े लीकेज मिले। सुबह 8.30 बजे सड़क पर बने गड्‌ढों से पानी बहता मिला। अस्पताल के पास से एवीएनएल ऑफिस तक हर कदम पर लीकेज मिला। सड़क के नीचे जगह-जगह पेयजल लाइन टूटी है। घरों तक बड़ी मुश्किल से पानी पहुंच रहा है।

मेन लाइन के पाइप कमजोर है व लूज हो गए हैं। सड़क के नीचे होने की वजह से इसे ठीक भी नहीं किया जा रहा है। लाइन पानी का प्रेशर नहीं झेल पा रही है। हर दिन नया लीकेज सामने आ रहा है। इसी वजह से टेल एंड तक पानी नहीं पहुंच पाता है। सड़क के नीचे लीकेज होने से कर्मचारी पूरे दिन में एक भी लीकेज ठीक नहीं कर पाते हैं। मोदी धर्मशाला के पास स्थित कॉलोनी में बीते 10 दिन से गंदा व दूषित पानी आ रहा है। कॉलोनी के रमेश कुमावत ने बताया कि पेयजल सप्लाई के वक्त पानी में बदबू आती है। पीना तो दूर कपड़े धोने के काम भी नहीं ले सकते। पीएचईडी अधिकारियों को कहां शिकायतें करें, कोई फोन तक नहीं उठाता। कुछ लोगों ने ऑफिस में शिकायत दी है लेकिन अब तक कोई नहीं आया। कॉलोनी के कई घरों में ऐसी समस्या है।

Related Articles