जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : सहभागी राजपूत परिवार की ओर से रविवार को जाबासर गांव में सैनिक एवं सामाजिक सहभागिता सम्मेलन हुआ। जिसमें राजपूतों व कायमखानी राजपूत समाज की विभिन्न मांगों पर चर्चा कर समाज को राजनैतिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से विकसित बनाने आंदोलन को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। परिवार के अध्यक्ष इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए उन सभी जिलों में कार्यकारिणी का गठन करने का निर्णय लिया गया, जहां सहभागी परिवार की संख्या अधिक है। सम्मेलन को मेघराज सिंह रोयल, रघुवेंद्र सिंह डूंडलोद, महेश्वर सिंह, कर्नल हेमसिंह, कमांडेंट नरेंद्र सिंह, छगन सिंह राठौड़, सरपंच इरशाद खां, गुलाम हुसैन, कर्नल शौकत खां, कर्नल रसीद खां, मुंशी खां, हाफीज खां, युनुस खां, इश्फाक खां आदि ने संबोधित किया।
सेना में विशेष ओपन भर्ती करवाने व आरक्षण 14 प्रतिशत करने की उठी मांग
राजपूतों व कायमखानी राजपूतों के लिए भारतीय सेना में विशेष ओपन भर्ती करवाने, कायमखानी राजपूतों का राजस्थान सरकार में ओबीसी दर्जा यथावत रखने व केंद्र सरकार में लागू करवाने, राजपूत समाज के लिए ईडब्ल्यूएस आरक्षण का प्रतिशत 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने, भूमि संबंधित सभी विसंगतियों को दूर कराने, भारत देश के हर लोकतांत्रिक चुनाव में ईडब्ल्यूएस के आरक्षण को लागू करवाने व अन्य मुद्दों पर चर्चा की और इन मांगों के लिए आंदोलन करने और सक्षम स्तर पर लगातार बात रखने का निर्णय लिया।
सम्मेलन में 15 मूल सिद्धांतों के पोस्टर का किया विमोचन : सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों ने सहभागी परिवार के 15 मूल सिद्धांतों के पोस्टर का विमोचन किया। जिन्हें आत्मसात कर पूरे प्रदेश की राजनैतिक, सामाजिक, आर्थक, प्रशासनिक रूप से विकसित हो सकें। समारोह में प्रदेश के पहले परमवीर चक्र विजेता परमवीर पीरू सिंह के पुत्र ओमप्रकाश सिंह, वीरचक्र जयराम सिंह, वीरचक्र कैप्टन अयूब खां के भाई रिसालदार मेजर इश्तियाक खां, शौर्य चक्र से सम्मानित आरीफ खां, सलीम एजाज खां, सलीम उम्मेद खां, मुबारक खां, कर्नल जमील खां के परिजन, जज बनने वाले रैयान खां, कृति शेखावत के अलावा भामाशाह महमूद खां, शाहिद खां, जाकिर खां, मनवर खां, इश्फाक खां, अयूब खां, बलबीर सिंह, पृथ्वी सिंह, राजेश सिंह, प्रवीण सिंह, नत्थू सिंह, बच्चन सिंह, महेंद्र सिंह, छगन सिंह राठौड़ का सम्मान किया। बजरंग सिंह नायक, सद्दीक खां, शक्ति सिंह, हाफीज खां, लियाकत खां, कमांडेंट राजपाल सिंह, सबीर खां, यासीन खां, ओमप्रकाश सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह मौजूद थे।